संभल, जनवरी 31 -- शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गठित न्यायिक जांच आयोग के सदस्य गुरुवार को तीसरी बार संभल पहुंचे। सदस्यों ने करीब छह घंटे तक पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। गुरुवार को बयान दर्ज कराने वालों में एएसपी, डिप्टी कलेक्टर भी शामिल रहे। उधर, शाही जामा मस्जिद के सदर समेत दो दर्जन से अधिक लोग आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हे अंदर जाने से मना कर दिया। उन्हें आश्वस्त किया गया कि टीम अपने अगले दौरे में उनके बयान दर्ज करेगी। शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 29 पुलिस कर्मी घायल गए थे। हिंसा की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश दे...