जौनपुर, सितम्बर 10 -- बदलापुर। अधिवक्ताओं की एक बैठक बुधवार को तहसील अध्यक्ष राजदेव यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें अधिवक्ता साथी योगेश त्रिगुनायत के मुंशी गोनौली निवासी देवेंद्र उर्फ पप्पू को सिंगरामऊ पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने की घटना की निंदा की गई। अधिवक्ताओं ने कहा कि देवेंद्र न तो तहसीलदार न्यायालय में कार्यरत हैं और न ही उनके सहायक हैं। एसआई राजेंद्र प्रसाद ने फर्जी तरीके से इनके विरोधियों से अवांछनीय लाभ लेकर जेल भेजा है। लोगों ने एसआई के खिलाफ विधिक कार्रवाई किये जाने की मांग की तथा न्यायिक काम न करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर महामंत्री जीतेंद्र सिंह, विष्णुदत्त शुक्ल, मुन्ना लाल यादव, लालचंद्र, उदधि प्रकाश पाठक, विवेक पांडेय, पीटर सिंह आदि उपस्थित रहे‌‌।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...