कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- परिवार न्यायालय शनिवार 26 अप्रैल को खुला रहेगा। इसकी जानकारी प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रफुल्ल कमल ने दी है। उन्होंने बताया क उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा 14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जन्मदिवस के अवसर पर परिवार न्यायालय में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। इस तिथि के स्थान पर किसी चतुर्थ शनिवार को कार्य दिवस घोषित किये जाने के निर्देश दिये गये थे। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुपालन में 26 (चतुर्थ शनिवार) को परिवार न्यायालय न्यायिक कार्य के लिए खुला रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...