बागेश्वर, अगस्त 12 -- बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर मंगलवार को जिला न्यायालय व कार्यालयों के सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारियों ने पैदल यात्रा निकाली। यह पहल कार्बन उत्सर्जन को कम करना, वायु व ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाना, स्थायी एवं स्वस्थ जीवन बढ़ावा देना है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अनीता ने बताया कि जल शिक्षण संस्थान के जरिए विधिक जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया। इस दौरान युवाओं को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, समानता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, पर्यावरण की सुरक्षा का कर्तव्य, किशोर न्याय बालकों की देखभाल तथा संरक्षण अधिनियम, यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड समान नागरिक संहिता, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, निशुल्क विधिक सहायता सेवाएं, लोक अदालतों की भूमिका, स्थायी लोक अदालतों की भूमिका, उद्देश्य, नशे क...