मधुबनी, अक्टूबर 14 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। पुलिस ने सोमवार को मो बदरूजमा ( 46 ) और उसकी पत्नी हुस्नेआरा (40 )को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। ये दोनों पति पत्नी हैँ और थाना क्षेत्र के गीदरगंज गांव के निवासी है।अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश मिश्रा ने बताया कि ये दोनों रविवार को हुई एक मारपीट की घटना और कांड संख्या 147/25 के आरोपित है। इस मारपीट में इमदाद फ़िरदौस (29) बुरी तरह जख़्मी हो गया हैँ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...