प्रयागराज, जून 30 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। थरवई थानाक्षेत्र के जैतवारडीह गांव में तीन दिन पहले एक न्यायिक अधिकारी की कार से घायल युवक की रविवार रात इलाज के दौरान एसआरएन अस्पताल में मौत हो गईं। सोमवार को परिजनों ने फाफामऊ-सहसों मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस समझाती रही मगर लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। जैतवारडीह गांव का 35 वर्षीय विनय पाल शुक्रवार को घर के सामने एक न्यायिक अधिकारी की कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। रविवार देर रात एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान विनय की मौत हो गई। सोमवार को शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर शव सड़क पर रख कर चक्काजाम...