रुद्रप्रयाग, जून 21 -- अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला जज सहदेव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी कर्मचारियों ने योग किय। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के सहयोग से जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहदेव सिंह की अध्यक्षता में योग किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रंवि रंजन द्वारा बताया गया कि योग जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन बनाने के अलावा स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृश्टिकोण प्रदान करता है, योग का मतलब है शरीर और आत्मा को एक करना है। योग एक प्राचीन भारतीय अनुशासन है। यह शरीर को स्वस्थ बनाता है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट पारूल थपलियाल, सिविल जज(जूडि) जतिन मित्तल, बार एसोसिएशन के...