सीतापुर, सितम्बर 27 -- मिश्रिख। तहसील के अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट के पीठाधिकारी और स्टाफ के शीघ्र नियुक्ति किए जाने की शनिवार को मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय प्रयागराज को संबोधित मांग पत्र एसडीएम शैलेंद्र मिश्र के माध्यम से भेजा। मांगपत्र में सिविल कोर्ट की स्थापना के समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। सिविल कोर्ट रूम और कार्यालय का मानक के अनुरूप निर्माण जुलाई 2023 में ही पूर्ण किया जा चुका है और निर्मित कोर्ट रूम की चाभी अपर सत्र न्यायाधीश ,सीतापुर को वर्ष 2023 में ही हस्तगत हो चुकी है। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि सिविल कोर्ट के पीठासीन अधिकारी और स्टाफ आदि की शीघ्र नियुक्ति की जाय ताकि वादकारियों को सुलभ न्याय मिले और सुगमता रहे और उन्हें जिला मुख्यालय न दौड़ना पड़े। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सुधीर शुक्ल राना, अकरम...