बगहा, जून 21 -- बगहा, हमारे संवाददाता। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर व्यवहार न्यायालय बगहा के परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारियो व कर्मियो ने योग किया। इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति रविरंजन, एडीजे थर्ड आशीष कुमार मश्रि, एडीजे द्वितीय सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद राजीव कुमार द्विवेदी, एसीजेएम द्वितीय शंभु कुमार गुप्ता, एसडीजेएम सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति आलोक कुमार चतुर्वेदी आदि थे। इनके साथ ही प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारियों में राजीव शंकर, अभिषेक कुमार सिंह, उदय कुमार, अनंत कुमार, तारिक शमीम व परीक्ष्यमान सिविल जज में राहुल राज व हीना नाज आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही न्यायिक कर्मियो में जयवष्णिु ठाकुर, आलोक कुमार, रंजन कुमार, मनोज सिंह,...