बलरामपुर, जुलाई 16 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। वकीलों ने उतरौला में अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश एवं अपर न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ उतरौला अखिलेश सिंह ने जिला जज बलरामपुर को पत्र लिखा है। अध्यक्ष ने जिला जज बलरामपुर को अवगत कराया है कि उतरौला तहसील मुख्यालय पर मुंसिफ उतरौला व अपर मुंसिफ उतरौला का न्यायालय चल रहा है। दोनों न्यायालय पर 24 हजार से अधिक मुकदमें विचाराधीन हैं। वहीं पांच थाना कोतवाली उतरौला, थाना श्रीदत्तगंज, रेहरा बाजार, गैंड़ास बुजुर्ग, सादुल्लाह नगर क्षेत्र के अपराधिक क्षेत्राधिकार मिला हुआ है। उतरौला के दोनों न्यायालय के पारित आदेश के खिलाफ अपील व निगरानी 60 किमी दूर स्थित जिला जज बलरामपुर के न्यायालय पर जाना पड़ता है। इससे पीड़ित को समय व आर्थिक रूप से हानि उठानी पड़ती है। विगत वर्ष...