बलरामपुर, अगस्त 13 -- बलरामपुर संवाददाता। गैसड़ी पुलिस ने विभिन्न मामलों में नौ वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि जाकिर पुत्र मजीद, काशीराम पुत्र राम समुझ, सलीम पुत्र मो समी, जगमोहन पुत्र पंचम निवासीगण ग्राम लठावर तथा छेदीराम पुत्र रामदास, राजेश पुत्र छेदीराम निवासी गैसड़ी, सद्दाम हुसैन पुत्र हकीम निवासी राजाबाग, लोकगिरि पुत्र नवरत्न गिरि निवासी रमवापुर व राजेश पुत्र घिसियावन को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...