मथुरा, मार्च 15 -- हाइवे किनारे स्थित गांव अजीजपुर निवासी भरतलाल पुत्र शिवचरन न्यायलय से अपनी तारीख कर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा, उससे गांव के ही राजू, बॉवी, अनिल पुत्रगण वीरसिंह ने मुकदमे में राजीनामा करने की बात कही। पीड़ित ने जब राजीनामा करने से इन्कार कर दिया तो आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। अन्य ग्रामीणों को उस ओर आता देख आरोपी उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उसका चिकित्सकीय परीक्षण करा मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...