मुरादाबाद, अक्टूबर 29 -- मुरादाबाद। पार्टी दफ्तर प्रकरण में सपा को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को चक्कर की मिलक स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। सपाइयों ने एक दिन पूर्व मिठाई बांट कर जश्न मनाया। सपा नेताओं ने कहा कि अब सभी तरह की बाधा दूर हो गई है। इससे कार्यालय में बुधवार को रौनक रही। प्रशासन ने सपा जिलाध्यक्ष को नोटिस भेजकर कार्यालय को खाली करने को कहा था। अवधि पूरी होने पर सपा इस मामले में हाईकोर्ट पहुंची थी। सपा नेताओं के अनुसार हाईकोर्ट ने प्रशासन का नोटिस खारिज कर दिया है। इसके बाद पार्टी दफ्तर में सपा नेताओं में जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का भी इजहार किया। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि न्यायालय ने जो फैसला सुनाया वह स्वागत योग्य है इससे सपा कार्यकर्ता खुश हैं। जिला महासचिव फुरकान अली, वेदप्रकाश...