दरभंगा, जून 22 -- बेनीपुर। व्यवहार न्यायालय बेनीपुर के पांच मंजिला नये भवन का उद्घाटन शनिवार को उच्च न्यायालय पटना के निरीक्षी न्यायमूर्ति संदीप कुमार ने हाईकोर्ट के जज चंद्रशेखर झा की उपस्थिति में किया। 10 कोर्ट भवन सह ई-सेवा केंद्र को भवन निर्माण विभाग ने साढ़े 14 करोड़ की लागत से बनाया है। उद्घाटन के क्रम में न्यायमूर्ति श्री कुमार ने कहा कि पूर्व के न्यायालय की आधारभूत संरचना के बदले अब काफी बदला हुआ है। उन्होंने दरभंगा के एसएसपी के लंबित एवं निष्पादन वादों के आंकड़ों की सराहना की और कहा कि कोर्ट एवं पुलिस के आपसी समन्वय से कांडों का तेजी से निष्पादन हो रहा है। कोर्ट परिसर की साफ-सफाई एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। हाईकोर्ट के जज चंद्रशेखर झा ने मैथिली में कहा कि कोर्ट भवन के शिलान्यास से लेकर उद्घाटन तक के सफर में शामिल हूं। दरभ...