बिहारशरीफ, मार्च 21 -- न्यायालय में परिवाद दायर कर न्याय की लगायी फरियाद रहुई, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के बसानपुर गांव में बीते 20 जनवरी को संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक हरेराम पासवान की पत्नी रेखा देवी ने दोस्तों पर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना और एससी/एसटी थाना एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। लेकिन, पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। थकहार के परिवार वालों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पीड़ित परिवार ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि 20 जनवरी को पेशोर गांव निवासी कुणाल पासवान ने उनके पति को अपने जन्मदिन पर बुलाया था। लेकिन, देर रात तक वे घर नहीं लौटे और उनका फोन भी बंद आ रहा था। अपनी ननद के साथ कुणाल के घर पहुंचीं, तो वहां से भगा ...