मुंगेर, जनवरी 1 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर न्यायालय मामले में फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि न्यायालय मामले में फरार चल रहे नगर के बड़ी दुर्गा स्थान निवासी मो. मुस्तफा व अनुमंडल कार्यालय मार्ग निवासी राम चरित्र मांझी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...