रुद्रप्रयाग, जून 22 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहदेव सिंह की अध्यक्षता में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें न्यायालय परिसर से संगम तट तक सफाई की गई। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक से स्थानीय जनता को जागरू किया गया। रविवार को स्वच्छता अभियान का शुभारंभ स्वच्छता प्रतिज्ञा लेकर की गई। जिला न्यायालय परिसर प्रतिज्ञा लेकर न्यायालय परिसर से अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम तट तक वृहद सफाई अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्र किया गया। अभियान में अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, सचिव/सिविल जज सीडी जिला विधिक सेवा प्राधिकर...