खगडि़या, जनवरी 28 -- न्यायालय परिसर में जिला जज ने किया झंडोत्तोलन खगड़िया। गणतंत्र दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश काजोल झांब तथा जिला विधिज्ञ संघ परिसर में संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद यादव ने तिंरगा भारतीय ध्वज फहराते हुए सलामी दी। वही अधिवक्ता लिपिक संघ के सचिव उदय कुमार यादव ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया डीएवी स्कूल में शान से फहराया तिरंगा, बच्चों ने नारी शक्ति पर पेश की नृत्य खगड़िया। निज प्रतिनिधि एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल खगड़िया के सीनियर और जूनियर विंग में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या उमा मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्हें स्काउट और गाइड के बच्चों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर जूनियर विंग में छोटे बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। ...