सिमडेगा, अगस्त 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। हाईकोर्ट के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चले अभियान में न्यायिक अधिकारियों और कर्मियों ने न्यायालय परिसर में साफ सफाइ करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। मौके पर पीडीजे ने कहा कि स्वच्छता अभियान हम सबों की एक जिम्मेवारी है और हमें इस जिम्मेवारी को पूरी तत्परता के साथ निभानी चाहिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए सभी के सहयोग को जरुरी बताया। मौके पर एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम निताशा बारला, प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम सहित सभी न्यायिक कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...