हापुड़, अक्टूबर 13 -- न्यायालय ने चोरी की मोटर साइकिल व अवैध चाकू बरामद होने के मुकदमें में एक अभियुक्त को सजा सुनाई है। इसके साथ ही अर्थदंड से भी दंडित किया है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2024 में मोहल्ला मजीदपुरा निवासी आशु को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर अवैध चाकू बरामद किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया था। न्यायालय ने अभियुक्त को जुर्म इकबाल के आधार पर जेल में बिताई गई अवधि 1 वर्ष 3 माह 28 दिन व 5,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...