हापुड़, मई 10 -- न्यायालय ने पशु कटान, अवैध असलाह रखने, अवैध चाकू रखने के चार मुकदमों में पांच अभियुक्तों को सजा सुनाई है। इसके साथ ही अभियुक्तों को अर्थदंड से भी दंडित किया गया है। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने वर्ष 2001 में रामपुर थाना रजबपुर जनपद अमरोहा निवासी कामिल को पशु कटान के आरोप में गिरफ्तार किया था। साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था। न्यायालय द्वारा अभियुक्त कामिल को जुर्म इकबाल के आधार पर जेल में बिताई गयी अवधि एक माह तेरह दिवस व 1,500 रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया है। वहीं सिंभावली थाना पुलिस ने वर्ष 2001 में अवैध असलहा रखने के आरोप में बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पलवाड़ा निवासी रईस को गिरफ्तार किया था। साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा आरोप पत्र न्याया...