अल्मोड़ा, अप्रैल 24 -- अल्मोड़ा। न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि अरोड़ा ने दुर्घटना के आरोपी ट्रक चालक को दोषमुक्त किया है। जानकारी के मुताबिक फरवरी 2024 में घनेली के पास ट्रक और स्कूटी की टक्कर हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बलवीर सिंह निवासी चापड़ बेरीनाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। साक्ष्यों और गवाहों को देखते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट चालक को दोषमुक्त किया है। पैरवी अधिवक्ता कृष्ण सिंह बिष्ट, विनोद जोशी, प्रताप सिंह अधिकारी, कमलेश कुमार ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...