मोतिहारी, जून 27 -- सिकरहना। चोरी की बाइक सहित पकड़े गये दो अभियुक्तों के संदर्भ में अनुसंधानकर्ता द्वारा संतोषजनक कारण नहीं दिये जाने को न्यायालय ने गंभीरता से लिया। दोनों अभियुक्तों को जेल भेजने से इंकार करते हुए एसीजेएम, सिकरहना, न्यायालय ने बुधवार संध्या दोनों अभियुक्तों को पीआर बॉण्ड पर छोड़ दिया। मामला घोड़ासहन थाना से जुड़ा हुआ है। मामले में घोड़ासहन थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय व परि पुअनि प्रतिभा रानी पांडेय पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। घोड़ासहन के परि पुअनि ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान रेलवे ढाला के पास से चोरी की बाइक के साथ दो व्यक्ति को पकड़ा, जिसमें नेपाल के बारा जिलान्तर्गत चिउतहां थाना क्षेत्र के हरनहिया गांव निवासी लालू मंसुरी व शकुर मंसुरी शामिल थे। दोनों अपने एक रिश्तेदार के यहां आये थे। एफआईआर में पुलिस का कहना है कि...