गंगापार, अप्रैल 22 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील मुख्यालय बारा में स्थित न्यायालय सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा में नायब नाजिर का कब्जा है और एसीपी कौंधियारा जारी चौकी परिसर में बैठ कर न्यायालय का कार्य संपादित करते हैं। इससे अधिवक्ता और मुवक्किल दोनों परेशान होते हैं। प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट ब्यवस्था लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन ने न्यायिक कार्य की भी व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया था।नई ब्यवस्था के अनुसार एसीपी बारा कौंधियारा पुलिस क्षेत्र के मुकदमों की सुनवाई करेंगे और एसीपी कौंधियारा बारा क्षेत्र के मुकदमों की सुनवाई करेंगे। इसके लिए तहसील मुख्यालय पर ही न्यायालय सहायक पुलिस आयुक्त/विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट का कमरा भी आरक्षित कर दिया गया है। कमिश्नरेट ब्यवस्था लागू हुए दो वर्ष बीतने को है किन्तु एसीपी कौंधियारा का न्यायालय ...