जहानाबाद, दिसम्बर 14 -- काको, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक बिनीत कुमार के निर्देश पर काको थाना पुलिस ने सैदपुर गांव में छापेमारी कर न्यायालय से निर्गत नॉन-बेलेबल वारंट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सैदपुर गांव निवासी राम अवतार यादव के रूप में की गई है। थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि राम अवतार यादव के खिलाफ न्यायालय से नॉन-बेलेबल वारंट जारी था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि वह अपने घर पर मौजूद है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम का गठन कर सैदपुर गांव में छापेमारी की गई, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...