हाथरस, मई 29 -- आर्शीवाद धाम में दिया था हमलावरों ने दिल दहाला देने वाली वारदात को अंजाम बुधवार को न्यायालय में दोनों हत्यारोपियों को सुनाई मृत्युदंड़ की सजा जनवरी के अंत में आर्शीवाद धाम में दो मासूम बहनों की हत्या कर उनके माता-पिता पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को न्यायालय ने बुधवार को फांसी की सजा सुनाते हुए अर्थदंड लगाया। इस फैसले के बाद जघन्य अपराध करने से पहले हजार बार लोग सोचेंगे। न्यायालय के त्वरित फैसले की लोगों ने तारीफ की। 22-23 जनवरी की रात को शिक्षक की पत्नी की ओर से तहरीर दी गई कि उसके भतीजे आरोपी विकास ने अपने अन्य साथी के साथी के साथ मिलकर मेरी दोनो बच्चियो को चाकू से वार कर मार दिया है। पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 24 जनवरी की रात को एसओजी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी ...