पाकुड़, नवम्बर 25 -- न्यायालय के निर्देश महेशपुर थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। परिवादिनी रेशमी खातून लखीपुर गांव निवासी अपने ससुराल वाले के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने तथा तीन तलाक देने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है। वादिनी ने कन्हाईपुर गांव निवासी आरोपित दबिरुल हासान, जिन्देगान इस्लाम, हसीना बीबी, अब्दो रफ एवं तंजीला बीबी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाई है। वहीं परिवादिनी सारफिना खातून नयाग्राम गांव निवासी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है। वादिनी ने पश्चिम बंगाल के मुरारोइ थाना क्षेत्र के डूमरग्राम गांव के आरोपित मिनारूल इस्लाम, बेली बीबी, टगोर अली एवं तलेफा बीबी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज...