पाकुड़, अप्रैल 11 -- महेशपुर। एसं न्यायालय के निर्देश पर शुक्रवार को थाना में चार अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। वादिनी तुलीमा खातुन कानीझाड़ा गांव निवासी ने अपने ससुराल वाले के खिलाफ एकमत होकर दहेज के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हुए जान मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने आवेदन देकर सुसराल पक्ष के मुसारोफ अली, एकोरी बीबी, राहीबुल मोल्ला, मुस्लिमा बीबी, रेजाउल शेख एवं राजिदा बीबी कानीझारा गांव निवासी खिलाफ मामला दर्ज करवायी है। साथ ही उन्होंने केरोसिन डालकर आग लगाने का भी आरोप लगाया है। वहीं दूसरा मामले को लेकर अभुआ गांव निवासी वादी मरांग टुडू ने गांव के ही श्यामचंद टुडू, कटी टुडू, अरुण टुडू, अजय टुडू, विजय टुडू, निर्मल टुडू, फिलीप टुडू एवं जुट टुडू के खिलाफ जमीन हड़पने तथा मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। तीसरी ...