संतकबीरनगर, नवम्बर 25 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिहटीकर के निकट दो माह पूर्व हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर केस दर्ज किया है और मामले के जांच में जुट गई। न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में अनीता पत्नी श्यामबदन ग्राम मोहनाग थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ने कहा कि एक अक्टूबर को उसके पति सिहटीकर से काम करके वापस आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। जिससे उसके पति गिर गए और गंभीर चोटें आईं। मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई न करने पर उसने न्यायालय की शरण ली और आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग किया। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच में जुट गयी।

हि...