अल्मोड़ा, मई 31 -- उत्तराखंड लोक वाहिनी पर अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्यायालय की ओर से दिए गए निर्णय पर संतोष व्यक्त किया है। साथ ही अंकिता के माता-पिता की दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए उच्च न्यायालय में अपील करने के निर्णय को भी समर्थन दिया। बैठक में वक्ताओं ने यह भी कहका कि कथित वीआईपी का बच निकलना सरकार की पक्षपाती भूमिका का परिणाम है। यहां रेवती विष्ट, जगत रौतैला, दयाकृष्ण काण्डपाल, अजयमित्र बिष्ट, पूरन चंद्र तिवारी, अनिसुद्दीन, जंगबहादुर थापा, एड. अजय मेहता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...