अंबेडकर नगर, फरवरी 4 -- अम्बेडकरनगर। जनपद न्यायालय के तीन संगठन जिसमें स्टेनो ग्राफर संघ, तृतीय श्रेणी दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को लिटिगेंट शेड में होगा। समारोह पूर्वक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश राम सुलीन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश भारद्वाज मौजूद रहेंगे। प्रान्तीय महासचिव अशोक कुमार ओझा ने बताया कि सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...