हाजीपुर, सितम्बर 20 -- जंदाहा । संवाद सूत्र जंदाहा थाना पुलिस ने गुरुवार की रात विशेष गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना क्षेत्र के गराही गांव से न्यायालय के तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल द्वारा किए गए छापेमारी अभियान में गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के गराही निवासी सूरज शर्मा उर्फ सूरज देव शर्मा, विमल शर्मा एवं अजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। तीनों गिरफ्तार न्यायालय के वारंटी को शुक्रवार को पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...