भभुआ, जुलाई 30 -- भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर न्यायालय के चार वारंटियों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी शिवाजी पटेल, उमेश यादव, बबुरा के मो. रिंकू कुरैशी व भभुआ शहर के वार्ड 17 निवासी अनुप सेठ शामिल हैं। पुलिस ने सभी की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया। हि.प्र. वाहन दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में हुई वाहन दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में छोटकी पनगइया के नागेन्द्र बिन्द, शिवपुर के सद्दाम हुसैन, सीवों के मुकेश कुमार, सिकरा के विकास कुमार व राम अशीष शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। हि.प्र. कीटनाशक खाने से युवक ...