मिर्जापुर, अप्रैल 19 -- मड़िहान। थाने के मालखाने में एक वर्ष में क्षेत्र की भट्ठियों से पकड़ी गई शराब को न्यायालय के आदेश पर उप जिला मजिस्ट्रेट की निगरानी व आबकारी टीम की मौजूदगी में नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि एक वर्ष में 100 व्यक्तियों से 1457 लीटर शराब पकड़ी गई थी। शराब थाना परिसर स्थित मलखाने में प्लास्टिक के डिब्बे में सुरक्षित रखा गया था। प्लास्टिक के डिब्बे को चूहों ने नष्ट कर दिए थे। इससे शराब जमीन पर गिर रहा था। अपर सिविल जज सीनियर डिविजन प्रथम के आदेश पर शराब को नष्ट कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...