पाकुड़, सितम्बर 6 -- महेशपुर। सब-जज-2 पाकुड़ संजीत चंद्रा के न्यायालय आदेश पर महेशपुर प्रखंड के बड़कियारी गांव की रहीमा बीबी को करीब 14 बीघा जमीन पर दखल दिलाया गया। यह दखल दिहानी की कारवाई विगत शुक्रवार को कराई गई। इस दौरान नाजिर कामेश्वर दास, अनुसेवक रामाशंकर, अमीन, महेशपुर पुलिस मौजूद थे। यह कार्रवाई टाइटल एग्जीक्यूशन 05/20 के मामले में की गई। न्यायालय के आदेश पर की गई यह कारवाई जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवादों का समाधान करने में मदद करती है। इस प्रकार की कारवाई से जमीन संबंधी विवादों का निपटारा होता है और संबंधित पक्षों को उनका हक मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...