श्रावस्ती, जून 28 -- श्रावस्ती। हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के ग्राम राजापुर पुरैना के मजरा छट्टू गांव निवासी कानी देवी (64) पत्नी बुद्धि लाल ने आरोप लगाया है कि बीते महीने में आंधी के दौरान पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। लाइनमैन ने कहा कि लाइन ठीक करने के लिए पैसा लगेगा। तब कानी देवी लोगों से चन्दा एकत्र करने लगी। इस दौरान गांव निवासी अनवर अली, अंजुम फातिमा, सलमा खातून व गुलजहां ने अभद्रता करते हुए उसकी पिटाई कर दी थी। महिला का आरोप है कि घटना की सूचना के बाद भी स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। ऐसे में पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर शनिवार को हरदत्त नगर गिरंट पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...