बांदा, जनवरी 25 -- बांदा। संवाददाता पुलिस ने तीन माह पहले दरवाजे पर बैठे दलित युवक को बंदूक की बट से पीटने के मामले में सीजेएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि मामले में राजी होने को लेकर दबंग लगातार धमका रहे हैं। तिंदवारी थाने के बेंदा खैरीहार गांव निवासी लखनलाल ने सीजेएम न्यायालय में वाद दायर किया। बताया कि 12 अक्टूबर 2025 को वह दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव का संतोष सिंह, लाल सिंह व रामराज आए और गाली-गलौज करने लगे। संतोष सिंह ने लाइसेंसी बंदूक के बट से उस पर हमला कर दिया। अन्य दोनों लोगों ने लात-घूसों से मारा। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गुहार सुनकर आसपास के लोग आए और बचाया। धमकाते हुए हमलावर भाग गए। थाना और एसपी के यहां शिकायत की पर कार्रवाई नहीं हुई। हमलावर दबंग व बदमाश के किस्म के हैं और आए दिन धमकाते हैं। न्यायालय के आदेश ...