उन्नाव, नवम्बर 13 -- बारासगवर। एसीजेएम चतुर्थ के आदेश पर महिला के साथ छेड़छाड़ गाली गलौज फायर करने का तीन युवकों पर केस दर्ज किया गया है। बारा सगवर थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने एसीजेएम चतुर्थ के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि 10 जून 25 को बारा सगवर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी प्रफुल्ल पुत्र कृपा शंकर, दीपू पुत्र गणेश व धीरज ने दोपहर मेरे घर में आकर दरवाजा खुलवाया। मुझे घर में अकेली देख कर तीनों लोगों ने मेरे साथ छेड़ छाड़ व बलात्कार की नीयत से गिरा दिया। मेरे चिल्लाने पर मेरे पति आ गए। पति के आने पर उन्होंने घर में तमंचे से फायर कर दिया। न्यायालय ने मामले में केस दर्ज कर कार्यवाई करने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीनों युवकों पर गाली गलौज धमकी छ...