जौनपुर, जुलाई 5 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सेवईनाला में बनाया पुलिस बूथ हाईकोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को जेसीबी लगवाकर ढहा दिया गया। यह बूथ दो महीने पहले चारागाह की भूमि पर बनाया गया था। जिसका विरोधकर किरतापुर गांव निवासी राम बुझारत यादव ने जनहित याचिका दायर की थी। नागरिकों की सुरक्षा के उद्देश्य से कराया गया था। इसका लोकार्पण पांच मई को सीओ सिटी देवेश सिंह और तत्कालीन थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने किया था। याचिका में भूमि को चारा गाह बताते हुए निर्माण को अवैध ठहराया गया था। सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने तीन जुलाई को एसपी और थाना प्रभारी जफराबाद को आदेश दिया कि निर्माण हटाया जाए। आदेश के अनुपालन में शुक्रवार शाम तहसीलदार सदर सौरभ कुमार और प्रभारी निरीक्षक जफराबाद विश्वनाथ प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से निर्माण को ध्व...