गोंडा, अप्रैल 30 -- धानेपुर, संवाददाता। परिवार न्यायालय के आदेश पर धानेपुर पुलिस ने पूरबगली निवासी एक व्यक्ति के यहां दबिश देकर बाइक सहित अन्य घरेलू उपयोगी सामानों की कुर्की की है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि परिवार न्यायालय की ओर से पूरबगली निवासी असगर अली के यहां पर दबिश देकर कुर्की की कार्रवाई की गई है। बताया कि तकरीबन दो साल से वह फरार चल रहा है। आदेश के क्रम में बुधवार को उपनिरीक्षक परशुराम सिंह व रुदल दूबे सहित टीम ने आरोपी के घर से बाइक, बर्तन सहित 15 हजार रुपए से अधिक मूल्य की बीस सामानो़ की कुर्की की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...