मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- न्यायालय के आदेश पर महिला के साथ मारपीट, छेड़छाड़ और चैन लूट के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करनावाला खालसा निवासी विवाहिता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि 6 अगस्त 2025 की रात करीब नौ बजे गांव के ही कुछ लोग उसके घर पर पहुंचे और दरवाजे पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। शोर मचाने पर जब दरवाजा खोला गया तो आरोपी भाग गए, लेकिन कुछ देर बाद सत्यपाल, विपिन, अभिषेक, सुन्दर, अमित, शिवम, नीलम और अंकित एक राय होकर घर में घुस आए और उसके पति मौसम कुमार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने पर अभियुक्तों ने महिला के साथ भी मारपीट और छेड़छाड़ की, उसके कपड़े फाड़ दिए और गले से सोने की चैन लूट ली। महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो अभियुक्त जान से मारन...