मोतिहारी, अगस्त 18 -- रक्सौल। शहर के मीठा बाजार स्थित भारतीय वर्णवाल वैश्य महासभा अखिलानन्द विद्यावती कुंअर वर्णवाल सेवा सदन के सात रूम को दुकानदारों के द्वारा अवैध कब्जा किया था। जिसे न्यायालय के आदेश पर रविवार को सीओ शेखर राज, अंचल नाजिर, रक्सौल थाना पुलिस ने खाली कराया। समिति के सदस्य पूर्व मुखिया बाल्मीकि प्रसाद ने बताया कि उक्त जमीन करीब एक कट्टा साढ़े तीन धूर है,जिस पर मकान है। मु. विद्यावती की हत्या के बाद उक्त जमीन को उनकी गोतनी लीलावती देवी ने दान पत्र बना कर 1994 में वर्णवाल सेवा सदन के नाम से रजिस्ट्री की है, जिसकी देख रेख वर्णवाल समाज के द्वारा गठित कमेटी के जिम्मे हैं। सात दुकानदारों के द्वारा किराया नहीं देने को लेकर मुकदमा किया गया, जिस पर न्यायालय ने खाली करने का आदेश दिया था। नसं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...