साहिबगंज, जुलाई 24 -- उधवा। न्यायालय के आदेश का अवहेलना मामले में राधानगर थाना में पांच लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव के सिमल हेम्ब्रम,ताला बाबू हेम्ब्रम,मरोमय हेम्ब्रम सहित अन्य दो लोगों ने न्यायालय के आदेश का कथित रूप से अवहेलना करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है। इस मामले को लेकर राजमहल के अमीन मो. समीरुद्दीन अहमद के बयान पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। लघु सिंचाई विभाग कार्यालय का शुभारंभ राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय भवन में बुधवार को लघु सिंचाई विभाग के राजमहल कार्यालय का विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा व एसडीओ सदानंद महतो ने संयुक्त रूप से फिता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले तकनीकी काम से कार्यालय क...