भदोही, जनवरी 22 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला मजिस्ट्रेट शैलेष कुमार शिवरामपुर गांव में बुधवार को धमके। इस दौरान स्टांप वाद के तहत विक्रय अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालय आपके द्वार को चरितार्थ किया। उक्त कदम को लोग सराह रहे हैं। डीएम ने मामलों के शुचितापूर्ण निस्तारण के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। जिससे विवादित प्रकरण के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर त्वरित निस्तारण किया जा सके। विक्रेता विनोद कुमार, क्रेता सोनी सोनकर, विक्रीत क्षेत्रफल 0.179 हेक्टेयर मामले में स्टांप वाद के अंतर्गत विक्रय अभिलेख के आधार पर निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण में तथा विक्रय अभिलेख निष्पादन के तथ्य में कोई अंतर नहीं पाया गया है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि संबंधित न्यायालय में लंबित व विवादित प...