रिषिकेष, सितम्बर 26 -- डोईवाला में न्यायालय परिसर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भानियावाला में सिपेट संस्थान के समीप शुक्रवार को वन भूमि का सर्वे वन विभाग, राजस्व विभाग और भूमि बंदोबस्त की टीम ने किया। डोईवाला बार एसोशिएशन की मांग पर न्यायालय परिसर निर्माण के लिए लगभग नौ बीघा भूमि का विभिन्न विभागों की टीम द्वारा संयुक्त सर्वे किया गया, जिसकी रिपोर्ट अब जिलाधिकारी और डीएफओ देहरादून को प्रेषित की जाएगी। बार संघ डोईवाला के अध्यक्ष अजय बहुगुणा ने कहा कि लंबे समय से अधिवक्ताओं की मांग थी कि डोईवाला में न्यायालय परिसर में के लिए भूमि दी जाए, जो मांग अब पूरी होने के कगार पर है। कहा कि डोईवाला के भानियावाला में तहसील के सामने सिपेट संस्थान के पास नौ बीघा भूमि के लिए डोईवाला बार संघ लगातार प्रयासरत थी और अब जल्द भूमि का आवंटन होने की उम्मीद...