लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हुए हमले के खिलाफ आप के अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल और जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में शुक्रवार को स्वास्थ भवन चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया गया। सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और तीखी बहस हुई। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर बस से इको गार्डन भेज दिया। आप के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया गया। अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश पर सुप्रीम कोर्ट के अंदर किया गया हमला बीजेपी की राजनीति का नतीजा है। प्रदर्शन में अतुल सिंह, प्रखर श्रीवास्तव, बीएन खरे, अंकित परिहार, ललित वाल्मीकि,मनोज मिश्...