पाकुड़, अक्टूबर 3 -- पाकुड़। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसका उदेश्य यह है कि कोई भी वृद्ध को परिवार का अभाव महसूस न हो इसके लिए सभी का हाल चाल जाना गया एवं मिठाई के पैकेट का वितरण किया गया। साथ ही वृद्धाश्रम के व्यवस्था की जानकारी ली गई। साथ ही वृद्ध के हेल्थ चेक अप को लेकर आवश्यक निर्देश दी गई। संबंधित पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को वृद्ध के किसी भी प्रकार के समस्या हो तो निदान हेतु आवश्यक निर्देश दी गई। इस दौरान मौके पर डालसा के प्रभारी सचिव विशाल मांझी, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख, ...