भभुआ, अगस्त 1 -- भगवानपुर। प्रखंड की पंवरा पहाड़ी स्थित मां मुंडेश्वरी के प्राचीनतम मंदिर में पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने शुक्रवार को माता रानी का दर्शन-पूजन किया। उनके साथ उनकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य भी थे। मंदिर के पुजारी राधेश्याम झा ने न्यायधीश व उनके परिवारिक सदस्यों के हाथों से बारी-बारी से महाशक्ति मुंडेश्वरी, महामंडलेश्वर महादेव तथा भगवान श्री गणेश की आरती करवायी। वह परिवार के साथ इको पार्क में भ्रमण किए। न्यायधीश व उनके परिजनों के अगुआई व सुरक्षा में एसडीएम, मुख्यालय डीएसपी, भभुआ एसडीपीओ व थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौजूद रहे। गला कटने से बबुरा गांव का किशोर घायल भभुआ। थाना क्षेत्र के बबुरा गांव का एक किशोर गला कट जाने से घायल हो गया। पीड़ित 13 वर्षीय कृष्णा कुमार बबुरा निवासी त्रिलोकी राम का पुत्र है। उसे सदर अस्पताल लाया गया...