हापुड़, मई 8 -- हापुड़। न्यायालयों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत तीन अलग अलग मामलों में तीन अभियुक्तों को सजा सुनाई है। इसके साथ ही अर्थदंड से दंडित किया है। पुलिस के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ग्राम सिखारा थाना गुन्नौर जनपद संभल निवासी धीरज के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। इस मुकदमे में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था। न्यायालय द्वारा अभियुक्त धीरज को जुर्म इकबाल के आधार पर एक वर्ष का साधारण कारावास व 2,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है। वहीं बाबूगढ़ पुलिस ने ग्राम ओलीना थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर निवासी रोबिन द्वारा अमानत में खयानत करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने अभियुक्त ...