लखनऊ, नवम्बर 20 -- मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सम्मेलन में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे 52 देशों के 160 से अधिक पूर्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, न्यायाधीशों व कानूनविदों का सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैंपस में भव्य स्वागत किया। इन हस्तियों के स्वागत में डांडिया नाइट का आयोजन हुआ। डिप्टी सीएम ने कहा कि दुनिया भर से आए न्यायविदों और कानूनविदों के माध्यम से एक बार फिर से एकता व शान्ति का पैगाम लखनऊ की सरजमीं से सारे विश्व में जाएगा। ब्रजेश पाठक ने हस्तियों को सम्मानित किया। समारोह में क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रपति स्टीपन मेसिक, लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.पकालिथा बी. मोसिलिली एवं घाना की संसद के सभापति अल्बन किंग्सफोर्ड सुमाना बैगबीन, एंटीगुआ एवं बरबूडा संसद के अध्यक्ष आस्बर्ट आर. फ...